ये खबर छपवा दो अखबार में....गाने पर स्कूल यूनिफॉर्म में लड़की ने किया शानदार डांस, मूव्स देख दिल हार बैठे यूजर्स
School Girl Viral Dance: स्कूल यूनिफॉर्म पहने लड़की ने 'ये खबर छपवा दो अखबार में' पर इतना धांसू डांस किया कि इंटरनेट की सारी अटेंशन उसकी तरफ चली गई. लड़की के मूव्स और एक्सप्रेशन पर यूजर्स दिल हार बैठे. वीडियो खूब वायरल हो रहा है और ट्रेंड कर रहा है. आप भी देखिए......................................................................................