स्कूल यूनिफॉर्म में लड़की ने मधुर आवाज में गा डाला `तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं`, सुन लोग बोले- सरस्वती विराजमान है...
Girl singing Video: सोशल मीडिया पर आपने कई गाना गाते हुए लोगों को देखा होगा. अब इस बच्ची का इतना मधुर गाना गाने का वीडियो वायरल हो रहा है कि सुन आपका दिन भी बन जाएगा. स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए बच्ची ने कुमार सानू का 'तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं....' ऐसा गाया कि सुन आप भी कहेंगे- सरस्वती विराजमान है...देखें वीडियो.......................