लड़की ने बना डाला ऐसा रैप सॉन्ग, सुन बादशाह भी कमेंट करने को हुए मजबूर; लिखा- कई और फ्लॉप आएंगे अभी....
आकांक्षा Wed, 30 Oct 2024-1:48 pm,
Girl singing song: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @anushkabaduwal हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. अनुष्का जबरदस्त रैप सॉन्ग लिखती है और वीडियो बना कर उसमें गाती भी हैं. लेकिन, अनुष्का का ये गाना सुन बादशाह भी कमेंट करने को मजबूर हो गए. बादशाह ने लिखा- कई और फ्लॉप आएंगे अभी. देखें वीडियो...................................................