कोयल लागे छे...लड़की ने गिटार की धुन पर गाया Arijit Singh का `तू मेरा कोई ना...`, मधुर आवाज दिल छू लेगी
Woman Sings Arijit Singh Song: सोशल मीडिया पर एक लड़की का सिंगिंग वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि आवाज आपका दिल भी छू लेगी. लड़की ने गिटार की धुन पर अरिजीत सिंह का 'तू मेरा कोई ना....' ऐसा गाया कि कमेंट्स में लोगों ने खूब प्यार बरसाया. लड़की की आवाज सुन एक यूजर ने लिखा- कोयल लागे छे. यूट्यूब पर 4 मिलियन पार कर गया वीडियो. देखें वीडियो..........................................................