K3G का फेमस डायलॉग `ओ हेलो मिसेज सप्राइटली` पर लड़कियों ने कर डाली जबरदस्त मिमिक्री, बवाल मचा रहा वीडियो
Kabhi Khushi Kabhi Gam: सोशल मीडिया पर अबतक सबसे आइकॉनिक डायलॉग हैं कभी खुशी कभी गम के. अब एक शादी में 3 लड़कियों ने काजोल का फेमस डायलॉग 'ओ हेलो मिसेज सप्राइटली' पर इतनी जबरदस्त मिमिक्री की कि देखने वाले मुंह ताड़ते रह गए. ये वीडियो लोग खूब इन्जॉय कर रहे हैं. आप भी देखिए कभी भूल नहीं पाएंगे.