पटोला बनकर लड़की ने किया कॉलेज फेस्टिवल में गदर डांस, देख प्रोफेसर भी हुए शॉक्ड; यूट्यूब पर मिलियन में आए व्यूज
यूट्यूब पर इस लड़की का ये भांगड़ा वीडियो तहलका मचा रहा है. लड़की ने अपने कॉलेज फेस्टिवल में जबरदस्त डांस किया. जिसे देखकर लोग भी झूमने लगे. यूट्यूब पर गदर मचा रही है ये लड़की 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज ले उड़ा ये वीडियो. खूब वायरल हो रहा है.