ट्रेन की बर्थ पर बैठ, गिटार की धुन पर लड़की ने गाया बेहद ही सुरीला `जो भेजी थी दुआ`, लोग बोले- रूलाकर मानोगी क्या ?
Girl Singing Jo Bheji Thi Dua: इंटरनेट पर लड़की का एक सिंगिग वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की ने ट्रेन की बर्थ पर बैठकर गिटार की धुन पर 'जो भेजी थी दुआ' इतना सुरीला गाया कि सुन आपकी आंखें भी नम हो जाएगी. @thatsyourchikagirl नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया ये वीडियो लाखों व्यूज बटोर रहा है. आप भी देखिए वीडियो...................................................................