आज की रात....लड़की ने शादी में लहंगा पहन किया गजब का सिजलिंग डांस, स्टेप्स और एक्सप्रेशन पर दिल हार बैठी पब्लिक
आकांक्षा Tue, 03 Dec 2024-8:18 am,
Girl Dance Reel: सोशल मीडिया पर लड़की के डांस वीडियो ने बवाल मचा दिया है. लड़की ने तमन्ना भाटिया के गाने 'आज की रात' पर गजब के स्टेप्स से पब्लिक का दिल जीत लिया. लहंगा पहन बैठ-बैठकर जो स्टेप्स किए देखने वाले भी हैरान रह गए. धर्राटे काट रहा है वीडियो...................................................