वादियों में करीना कपूर के गाने `ये इश्क हाय` पर लड़की ने किया लाजवाब डांस, एक से एक स्टेप्स पर दीवाने हुए लोग
Woman dance: लड़की ने करीना कपूर के गाने 'ये इश्क हाय' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि लाजवाब स्टेप्स देख आप भी कुर्सी छोड़कर नाचेंगे. लड़की का ये डांस वीडियो धड़ल्ले से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो देख लिखा कि करीना कपूर से भी अच्छा, आप भी बताइए आपको कैसा लगा डांस ? देखें वीडियो...........................................