`चले ही जाना है...` गाने पर क्लासिकल डांस से लड़की ने लूट ली महफिल, नखरीले अंदाज पर फिदा हो गई पब्लिक
Girl Classical Dance: इंस्टाग्राम पर आप दिन में सैकड़ों रील स्क्रोल करते होंगे. उन्हीं में से एक प्यारा और जबरदस्त टैलेंट हम आपके लिए लेकर आए हैं. एक लड़की ने लता मंगेशकर के गाने 'चले ही जाना है...' पर इतना खूबसूरत क्लासिकल डांस किया कि नखरील अंदाज पर पब्लिक फिदा हो गई. वीडियो देख आपका दिन भी बन जाएगा. देखिए वीडियो....................................................................