`टिप-टिप बरसा पानी` पर कैटरीना-रवीना को फेल कर गई ये लड़की, 35 मिलियन लोगों ने देखे एनर्जेटिक डांस मूव्स
सोशल मीडिया पर लड़की का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लड़की ने पीली साड़ी पहन आर्टिफिशल पानी में टिप-टिप बरसा पानी गाना बजाकर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि वीडियो देखने को 35 मिलियन लोग मजबूर हो गए. लड़की के इस डांस ने रवीना टंडन और कैटरीना कैफ को तगड़ी टक्कर दे दी. आपको कैसे लगे ये मूव्स ?