कैजुअल कपड़ों में लड़की ने `मोरनी बागा मा बोले..` गाने पर किया तगड़ा डांस, मूव्स देख फिसल जाएगा दिल
इन दिनों इंस्टाग्राम पर बादशाह का नया गाना 'मोरनी बागा मा नाचे आधी रात मा' जमकर वायरल हो रहा है. अब एक लड़की ने कैजुअल कपड़ों में इतना तगड़ा डांस कर डाला कि वीडियो देख आपका दिल भी फिसल जाएगा. लड़की के क्रेजी मूव्स और क्यूटनेस भरा ये वीडियो अबतक लाखों व्यूज बटोर चुका है. वीडियो को @lavanya.das_ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो.......................................................................