`ये काली-काली आंखें..`, लड़की ने चश्मा पहन किया शाहरुख के गाने पर धांसू डांस, लाखों लोगों ने देखा
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की ने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर के गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. वीडियो में देखिए काली-काली आंखें गाने पर चश्मा पहन कितने स्टाइलिश तरीके से लड़की ने एक-एक झटकदार मूव्स किए. लड़की के डांस पर लाखों व्यूज आए हैं.