`Uyi Amma`.. सॉन्ग पर लड़की ने लाल साड़ी पहन मटकाई कमर, सिजलिंग डांस मूव्स ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा!
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर छाया राशा थडानी का न्यू सॉन्ग 'उई अम्मा'. इस गाने पर क्या बच्चे, बूढे सब डांस रील्स बना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल, जिसमें एक लड़की ने लाल साड़ी में किया ऐसा शानदार डांस की पब्लिक की निगाहें थमी ही रह गईं. लड़की के एक्सप्रेशंस ने चलासा सभी पर जादू. आप भी देखें ये वीडियो...