टूटी झोपड़ी में डांस के बाद वायरल हो गई छोकरी, अंग्रेजी गाने पर किए ऐसे धांसू स्टेप्स; Poonam Pandey ने भी कर डाला कमेंट
Girl amazing Dance: इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने टूटी झोपड़ी में ऐसा डांस कर डाला कि गजब के मूव्स और फ्लेक्सिबिलिटी से आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगी. छोकरी का ये डांस देख बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी कमेंट कर डाला और लिखा- WOW. वीडियो को @urvashisolanki88 के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. वीडियो पर अबतक 1 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. आप भी देखें ये ट्रेंडिंग वीडियो.....................................................