आज की रात मजा हुस्न का.... गाने पर लड़की ने किया बवाल डांस, किलर मूव्स देख लोग बोले- Tamannaah Bhatia भी फेल!
सोशल मीडिया पर इस समय स्त्री 2 के गानों का क्रेज काफी जबरदस्त बना हुआ है. ऐसा ही एक लड़की का डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें उसने आज की रात मजा हुस्न का.... गाने पर गजब का डांस किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं, देखें वीडियो................