मैं तो कमसिन कली थी... गाने पर लड़की ने नीला घाघरा पहन किया बवाल डांस, एक्सप्रेशन देख लोग बोले- Madhuri Dixit भी फेल!
सोशल मीडिया पर काफी सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक लड़की नीला घाघरा पहनकर माधुरी दीक्षित के गाने मेरा झुमका उठाकर लाया... पर शानदार डांस करती दिख रही है. उसके एक्सप्रेशन इतने खूबसूरत हैं कि हर कोई दिल खोलकर तारीफ करता दिख रहा है. देखिए वीडियो.....................