`जुबां पर लागा नमक इश्क का...` गाने पर लड़कियों ने छत पर चढ़कर जोरदार डांस, मूव्स ने हिला डाला इंटरनेट
सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़कियों ने जुबां पर लागा-लागा रे नमक इश्क का गाने पर शानदार डांस किया है. उनके डांस मूव्स ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो....