लड़कियों के गैंग ने `आज नचले नचले मेरे यार` पर जबरदस्त डांस से इंटरनेट पर काटा बवाल, सिजलिंग मूव्स से हटेगी नहीं नजर
Women dance reel: इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से वायरल हुआ इन महिलाओं के गैंग का ये डांस वीडियो. वीडियो में महिलाओं ने माधुरी दीक्षित के गाने 'आजा नचले-नचले मेरे यार' पर इतने खूबसूरत स्टेप्स किए कि वीडियो से आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगे. माधुरी दीक्षित का ये डांस हर कोई बखूबी कॉपी कर रहा है. देखें वीडियो...................................