Katrina Kaif ने बोली ऐसी हिंदी, सुनकर फिदा हो गए फैंस; बोले- `संस्कृति को खूबसूरती`..
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बेहद शांत और सादगी पसंद एक्ट्रेस हैं,जबसे शादी हुई हैं तबसे कैटरीना कैफ में काफी बदलाव आए,भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से अपना लिया, कैटरीना की सादगी के फैंस भी दीवाने हैं, कैटरीना को हाल ही में बाहर स्पॉट किया गया जहां वह इतनी अच्छी हिंदी बोलती नजर आईं सुनकर फैंस भी दीवाने हो गए.