स्टेज छोड़ ये कहां पहुंच गईं गोरी नागोरी, व्हाइट घाघरा पहनकर जमकर लगाए रंगीन ठुमके; तोड़े सपना के रिकॉर्ड
Gori Nagori Dance: राजस्थानी शकीरा नाम से मशहूर गोरी नागोरी का डांस कितना फेमस है ये तो आप जानते ही होंगे. चाहे हरियाणवी डांसर्स सपना चौधरी हो या फिर प्रांजल दहिया लेकिन गोरी नागोरी का ये डांस तो इनमें से कोई भी बीट नहीं कर सकता. गोरी नागोरी ने इस बार व्हाइट घाघरा पहनकर इतना जबरदस्त स्टेज पर डांस किया. गाने के बोल हैं बीन बजा दे रे जोगी पर आप भी देखिए ये गदर डांस वीडियो. आपकी क्या राय है इस हरियाणवी डांसर के जबरदस्त डांस पर.