सपना चौधरी के गाने `तेरी आंख्या का यो काजल` पर गोरी नागोरी ने किया गजब कसुता डांस, कमरतोड़ स्टेप्स देख बेकाबू हुए ताऊ
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का रुतबा खत्म करने के लिए गोरी नागोरी (GORI NAGORI) हर पैंतरा पार कर रही हैं. अब सपना के सबसे सुपरहिट गाने तेरी आंख्या का यो काजल (TERI AANKHYA KA YO KAJAL) पर एक से एक धांसू स्टेप्स कर ताऊओं की सांसें बढ़ा गई. खूब वायरल हो रहा है गोरी नागोरी का ये घणा कसुता डांस.