छोटा-सा घाघरा पहन गोरी-नगोरी ने किया लाजवाब डांस, वीडियो देख बेकाबू हुए लोग
सोशल मीडिया पर गोरी-नगोरी का डांस वीडियो का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे छोटा-सा घाघरा पहन कर स्टेज पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट का पारा काफी हाई कर दिया है. साथ ही इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं आप भी देखें गोरी-नगोरी का जबरदस्त डांस वीडियो...