हरियाणवी छोरी ने गोरी तेरे लाल-गुलाबी गाल पर काटा गदर, इतना प्यारा डांस कर जीत लिया सबका दिल
Haryanvi Dance video: सोशल मीडिया पर अकसर डांस के इतने गजब वीडियोज वायरल होते हैं कि देखने वाले मदहोश हो जाते हैं. वीडियो बार-बार प्ले कर देखते हैं लोग. अब इस लड़की ने एक स्टेज शो पर गोरी तेरे लाल गुलाबी गाल पर इतना खूबसूरत डांस कर दिखाया कि देखते-देखते आंखें न थके पर और देखने का मन करेगा. सोशल मीडिया
पर लड़की की खूब तारीफें भी हो रही हैं.