ओ खईके पान बनारस वाला.....अमिताभ बच्चन के गाने पर ऐसा गदर नाचा छोटा सा बच्चा, स्वैग और स्टेप्स देख दिल खुश हो जाएगा
School Kid Dance Reel: सोशल मीडिया पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सरकारी स्कूल के छोटे से बच्चे ने अमिताभ बच्चन के गाने 'ओ खईके पान बनारस वाला' गाने पर गदर काट दिया. बच्चे ने ऐसा जबरदस्त डांस किया कि वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा. इस डांस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा- ये तो छोटा पैकेट बड़ा धमाका निकला. आप भी देखिए वीडियो.....................................................................................