हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए Govinda, इमोशनल होकर जोड़े हाथ और फैंस को कहा थैंक्यू; देंखे VIDEO
Govinda Discharge from hospital: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को पैर में गोली लगने के बाद अब वह खतरे से बाहर हैं और स्वस्थ होकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. गोविंदा ने अस्पताल से बाहर निकलकर फैंस को शुक्रिया कहा और फ्लाइंग किस भी दी. गोविंदा थैंक्यू कहते हुए थोड़े इमोशनल भी हो गए. देखें वीडियो............................................................