मनमुटाव छोड़ Govinda से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं भांजे Krushna Abhishek की पत्नी Kashmera Shah, देखें VIDEO
kashmera shah to meet govinda in hospital: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगी है. ये गोली उन्हें खुद की लाइसेंस रिवॉल्वर से लगी. दरअसल, रिवॉल्वर का लॉक खुला था जिससे गन नीचे गिरी और गोविंदा के पैर में गोली लग गई. अभी गोविंदा हॉस्पिटल में एडमिट हैं. ऐसे में भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह उनसे मिलने अस्पताल पहुंची. काफी वक्त से गोविंदा की पत्नी और कृष्णा अभिषेक के बीच मन-मुटाव चल रहा है.