सरकारी स्कूल के बच्चों ने `थाली फोडू डांस` कर इंटरनेट पर मचाया धमाल, काटा ऐसा गदर सारा सिस्टम हैंग कर डाला; देखें VIDEO
Govt school dance video: सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल के बच्चों ने ऐसा धमाकेदार डांस कर डाला कि सारा सिस्टम ही हैंग हो गया. बच्चों ने नाचते-नाचते खुद के सिर पर ही प्लेट फोड़ दी. फिर क्या ऐसे झन्नाटेदार स्टेप्स किए कि देख पब्लिक दीवानी हो गई. देखें वीडियो............................