मैंने जब से प्रभु का नाम लिया....दादी ने पोती संग गाया ऐसा भजन, दिल छू लेगा वीडियो
Grandmother singing bhajan: जीवन में कहीं शांति मिलती है तो वो भगवान के चरणों में....अब ऐसा ही एक शांति भरा वीडियो देखने को मिला जिसमें दादी-पोती की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया. दादी ने पोती के साथ मिलकर गाया 'मैंने जबसे प्रभु का नाम लिया..' सुनकर वीडियो आपका दिल भी छू लेगा. वीडियो को @divyaardie इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया और इसपर अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. देखिए वीडियो................................................