रांझणा हुआ मैं तेरा.. गाने पर दूल्हे के भाई और साली ने किया स्टेज पर जबरदस्त कपल डांस, देख लोग बोले- अब अगला इनका नंबर है....
Groom Brother Bride Sister Couple Dance: शादी में डांस न हो और शादी हो जाए ऐसा थोड़ी न होता है दोस्त. जरा ये वीडियो देख डालिए. जिसमें दूल्हे के भाई और दुल्हन की बहन ने 'रांझणा हुआ मैं तेरा...' गाने पर इतना खूबसूरत सा कपल डांस किया कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि अब अगला शादी का नंबर इनका. देखें जबरदस्त वीडियो......