`गुलाबी साड़ी..` गाने पर दूल्हे के दोस्तों ने गुलाबी चुन्नी ओढ़ मारी रिस्पेशन पर दमदार एंट्री, लोग बोले- सुपर से भी ऊपर
Gulabi Sadi Dance: शादियों से आपने दुल्हन और उसकी सहेलियों के डांस वीडियो भतेरे देखें होंगे. लेकिन अब देखिए रिसेप्शन पर दूल्हे के दोस्तों की दमदार एंट्री. इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग गाना 'गुलाबी साड़ी' पर लड़कों ने इतने खूबसूरत स्टेप्स किए कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पाए. लड़कों का ऐसा डांस देख लोग बोले सुपर से भी ऊपर है भाईलोग.