दूल्हे ने दुल्हन को शादी में दिया ऐसा गिफ्ट, देख इमोशनल हो गई ब्राइड; लोग बोले- ये तो ड्रीम बॉय निकला....
Groom Gift Cat to bride: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा दुल्हन को शादी के दिन बिल्ली गिफ्ट करता है. बिल्ली को हाथ में लेते ही दुल्हन इमोशनल हो जाती है. जिसे देख लोग भी खूब कमेंट्स करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा- ये तो ड्रीम बॉय निकला. देखें वीडियो..............................................................