दूल्हे की मां और बहन ने रोका सेरेमनी पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, `घूमे तू झूमे तू` पर डांस देख नम हुई लोगों की आंखें
Groom Mother and Sister Dance Video: सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज आपने अकसर देखें होंगे. अब रोका सेरेमनी का ये प्यारा सा वीडियो देखिए. जिसमें दूल्हे की मां और बहन ने राजस्थानी गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दे डाली. मां और बहन का इतना खूबसूरत डांस देख लोगों की आंखें नम हो गई और जमकर कमेंट्स किए. वीडियो को @shivani_bafna इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. आप भी देखें ये वीडियो.......................................