जूता चुराई की रस्म का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा! साले-सालियों ने जो किया वो देख पब्लिक को भी आ गया तरस....
Bride Viral Videos: शादी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्टेज से दूल्हे के जूते चुराने के लिए साले और सालियों ने जो किया वो देख आपको भी दूल्हे पर तरस आएगा. जूते की इस किडनैपिंग में दुल्हन ने भी अपने भाई-बहनों का पूरा साथ दिया. वीडियो देख लोग बोले- बेचारे दूल्हे का तो बुरा हाल हो गया. दूसरे यूजर ने लिखा- जीजाजी बुरा मान गए. देखिए वीडियो....................................................................