साजन जी घर आए....दुल्हन की जगह दूल्हे ने शादी में मारी शानदार एंट्री, किया ऐसा डांस पब्लिक हुई इम्प्रेस; इंटरनेट पर छा गया VIDEO
Groom Viral Dance: शादियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा दुल्हन की जगह एंट्री लेता है. दूल्हे ने 'साजन जी घर आए' पर इतना धाकड़ डांस किया कि पूरा इंटरनेट ही झूम गया. दूल्हे का कॉन्फिडेंस देख लोगों ने जमकर तारीफ कर दी. देखें वीडियो.....................................................