DDLJ के आइकॉनिक सॉन्ग पर गर्ल्स ग्रुप ने किया बेहतरीन डांस, एक्सप्रेशन देख तारीफ करते नहीं थकी पब्लिक: VIDEO हुआ वायरल
डेली इंस्टाग्राम पर कितने लोगों के डांस, के वीडियो वायरल गोले हैं, ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया, पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों का ग्रुप DDLJ के आइकॉनिक सॉन्ग जरा सा झूम लू में पर गजब का डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, उनके मूव्स और एक्सप्रेशन पर आया पब्लिक का दिल. आप भी देखें ये वीडियो..