Shehnaaz Gill को छोड़ इस एक्ट्रेस के साथ शूट पर निकले Guru Randhawa, वीडियो देख हैरान रह गए नेटिजन्स
Feb 03, 2023, 16:28 PM IST
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और फैमस सिंगर गुरु रंधावा(Guru Randhawa) हाल ही में मनाली में एक साॅन्ग शूट के पहुंचे. इस दौरान शूट में उनके साथ योगिता बिहानी (Yogita Bihani) भी मौजूद थी लेकिन एक्ट्रेस को इतनी ठंड लग रही थी की उनका कांपने वाला वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को देख गुरु रंधावा के फैंस ने भी कहना शुरू कर दिया- की शहनाज कंहा हैं?