बीच हाईवे पर लड़कों ने बारिश में किया मजेदार डांस, `कोई लड़की है` गाने पर किए एक से एक धांसू स्टेप्स
Rain Dance Video: लड़कों के एक ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. लड़कों ने 'कोई लड़की है जब वो हंसती है..' गाने पर रेन डांस किया है. लड़कों के स्टेप्स के आगे खूबसूरत लड़कियां भी फेल हो गई. यकीन नहीं आ रहा है तो देख डालिए ये वीडियो. मन खिल उठेगा.