Anant-Radhika की हल्दी का वीडियो हुआ वायरल, फूलों की टोकरी सिर पर रख नाचे Hardik Pandya; Ranveer ने भी काटा बवाल
Anant Ambani Radhika Merchant Haldi: भारत की सबसे चर्चित शादी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रही. ऐसे में शादी की खूब वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए. अब हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें, हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखिए कैसे हल्दी से होली खेलते हुए नजर आए स्टार्स.