तैमूर के बाद अब Hardik Pandya के बेटे ने मीडिया को दिखाया अपना गुस्सा, एक हाय बोलने पर खूब चिल्लाया
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा सेंकेविच (Natasa Stankovic) का बेटा. मीडिया के ऊपर गुस्सा करने की वजह से हो गया ट्रोल. देख लोगों ने कहा मेनर लेस. कितने बेकार संस्कार दिए हैं मैडम ने एक यूजर ने लिखा. आग की तरह वायरल हो रहा है वीडियो.