`छोरी मैं हरियाणा की` पर जब सपना चौधरी ने मटकाई कमर, यूपी-बिहार ही क्या हिल गया कनेडा भी
सपना चौधरी का डांस दुनिया भर में मशहूर हो चुका है. वीडियो में सपना फेमस हरियाणवी गाने छोरी मैं हरियाणा की पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. काले सूट में सपना का बिंदास अंदाज आपको भी जरूर पसंद आएगा.