हरियाणा की ये छोरी रचेगी इतिहास, सपना के गानों पर स्टेज पर लगाई ऐसी छलांग; ताली बजाते हुए उठ खड़े हुए मास्टर साहब
स्कूल के एक कॉम्पिटिशन के दौरान हरियाणा की ये लड़की ऐसे बवाल काट गई कि देखने वाले देखते रह गए. ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए की मास्टर साहब भी तालियां बजाते नहीं थके. कतई बैक टू बैक गानों पर उछल-उछलकर जो डांस किया देख झूम जाओगे आप. सीटी मारोगे वो अलग.