हरियाणवी छोरियों ने सपना चौधरी के गाने पर मचाया बवाल, `माची-माची हांडू` पर ऐसे गदर स्टेप्स किए कि यूट्यूब पर पार 200 मिलियन व्यूज
Desi Haryanvi Dance: देसी हरियाणवी छोरियों ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने जले (Jale) पर बवाल काट दिया है. पार्क में खड़े होकर इतना शानदार डांस किया है कि देखने वालों के मुंह से खूब तारीफें निकली. सपना चौधरी के फेमस गाने पर छोरियों ने डांस कर यूट्यूब (YouTube) पर 200 मिलियन व्यूज पार कर दिए.