वो चाले 61-62 करती..पर गजब उछली हरियाणवी छोरी, काले सूट में नौजवानों के दिल से खेल गई
Ladki ka gazab dance: हरियाणवी गानों पर आपने एक से एक मजेदार वीडियो देखें होंगे. जिसमें लड़की ने बेहद ही गजब तरीकों से अपने फॉलो करने वाले फैंस को घायल कर दिया. अब देखिए काले सूट वाली इस हरियाणवी छोरी के नखरे. जिसने उछल-उछलकर वा चाला 61-62 करती पर इतना शानदार डांस किया कि देखने वालों का दिल धड़का गई. खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो लूट लिए गजब के मिलियन व्यूज.