छन-छन बोले नू बोले तेरी तागड़ी....ब्लैक सलवार-कुर्ते में एर्जेटिक डांस से बवाल काट गई छोरी, वायरल हुआ वीडियो
Haryanvi Chori Ka Dance: हरियाणवी गानों पर आपने खूब रील्स देखी होंगी. सबसे फेमस हरियाणवी गाना 'छन छन बोले नू बोले तेरी तागड़ी' पर ब्लैक सूट सलवार पहनकर लड़की ने एर्जेटिक डांस से बवाल ही काट दिया. लड़की के क्यूट मूव्स और एक्सप्रेशन से तो किसी की नजर नहीं हट रही. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...........................................................