हरियाणवी छोरी ने `ढाई लीटर दूध` गाने पर जमकर किया डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन के आगे सपना चौधरी भरेंगी पानी
Haryanvi Dance Video: इंस्टाग्राम पर हरियाणवी गाने पर एक छोरी ने ऐसा बवाल मचाया दिया कि देखने वाले कुर्सी छोड़ नाचने लगे. लड़की ने 'ढाई लीटर दूध' गाने पर एक से एक एक्सप्रेशन से बवाल मचा दिया. इतने एनर्जेटिक मूव्स देख लोग हैरान रह गए. अबतक लाखों लोग देख चुके हैं ये डांस वीडियो. लड़की के एक्सप्रेशन के आगे हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी भी भरेंगी पानी.