पब्लिक पार्क में हरियाणवी छोरियों ने किया सपना के गाने `जले` पर डांस, 1 नंबर गदर स्टेप्स देख आप भी झूमेंगे
Haryanvi Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में हरियाणवी छोरियों ने पब्लिक पार्क में खड़े होकर सपना चौधरी के गाने जले पर घणा सुथरा डांस किया है. हरियाणवी छोरियों ने पहले एक-एक कर वीडियो में मस्त अदाएं दिखाकर एंट्री ली. उसके बाद जबरदस्त डांस स्टेप्स से सबका दिल जीत लिया. हरियाणवी लड़कियों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब व्यूज बटौर रहा है. आपको कैसा लगा ये डांस?