Sapna Choudhary को टक्कर देने के लिए इस डांसर ने अपनाया अश्लील तरीका, ताऊ के ऊपर बैठ की ये हरकत; लाखों में हैं व्यूज
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) हरियाणा की फेमस डांसर हैं. इनको टक्कर देने के लिए वहीं की डांसर नेहा चौधरी(Neha Choudhary) ने बेहद ही अश्लील डांस कर सुर्खियां बटोरी हैं. लाइव स्टेज पर उन्होंने पहले अश्लील इशारे किए और फिर एक आदमी की गोद में जा बैठीं. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी देखें ये वीडियो.