Haryanvi Song पर छोटी बच्ची ने मचा दिया तहलका, यूजर्स बोले- ये तो Future Star है!
Nov 02, 2023, 13:27 PM IST
Haryanvi Song: आजकल के बच्चे काफी टैलेंटेड होते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है. अब इस बच्ची को ही देखिए और सोचिए जब आप इस उम्र में थे तो क्या करते थे? छोटी सी इस बच्ची की उम्र महज 3 से 4 साल है लेकिन डांस में ये बड़े-बड़े डांसरों को भी मात देती है. लाल रंग की ड्रेस में इस बच्ची ने क्या खूबसूरत डांस किया है. यूजर्स ने जब से इस वीडियो को देखा है, तब से कमेंट की बारिश हो रही है. कई यूजर्स ने यहां तक कहा कि काश ऐसा टैलेंट उनके पास होता है तो क्या बात होती...