मेरे बालम थानेदार चलावे जिप्सी...गाने पर लहंगा पहन हरियाणवी छोरी ने किया स्टेजतोड़ डांस, एक्सप्रेशन के आगे प्रांजल दहिया भी फेल
Haryanvi girl dance: हरियाणी गाने एक बार डीजे पर बस बजने लगे तो सुनकर आप भी सब काम-धंधा छोड़ छाड़ नाचने लगेंगे. अब डीजे पर एक हरियाणवी छोरी ने लहंगा पहनकर प्रांजल दहिया के गाने 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर इतना खूबसूरत सा डांस किया कि वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. लड़की के एक्सप्रेशन के आग अच्छे-अच्छे भी फेल हो गए.